27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैशाली एक्सप्रेस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, करीब 40 मिनट तक रुकी रही ट्रेन, परिजन बोलें- कन्हैया आ गए…

Bihar Unique Story: समस्तीपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 26 अगस्त दिन सोमवार को एक महिला ने वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया. जन्माष्टमी पर बेटे ने जन्म लिया तो परिजनों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

Bihar Unique Story: समस्तीपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 26 अगस्त दिन सोमवार को एक महिला ने वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया. जन्माष्टमी पर बेटे ने जन्म लिया तो परिजनों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा. साथ में जो परिजन थे उन्होंने कहा कि मेरे कन्हैया आ गए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक नई दिल्ली से सहरसा जा रही डाउन 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर स्टेशन से खुली थी. ट्रेन खुलने के बाद थोड़ा दूर आगे बढ़ी ही थी कि कुछ ही देर बाद जनरल बोगी में सवार सहरसा निवासी मो. मेराज की गर्भवती पत्नी मुन्नी खातून को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. ट्रेन में सवार लोगों ने परिजनों की मदद की और इसकी सूचना रेलवे नियंत्रण कक्ष को दी. 

ये भी पढ़ें: बिहार में चार हजार आंगनबाड़ी केंद्रों के बनेंगे भवन, मनरेगा की ओर से होगा निर्माण, जानें कितने रुपए होंगे खर्च…

रेलवे नियंत्रण कक्ष में भेजी गई सूचना

रेलवे नियंत्रण कक्ष में सूचना भेजी गई उसके बाद समस्तीपुर रेल अस्पताल में मौजूद महिला चिकित्सक डॉ. रेखा साहू, नर्सिंग स्टाफ रेखा कुमारी, विकास कुमार, ड्रेसर चंदन कुमार सहित आरपीएफ की महिला टीम भी प्लेटफॉर्म पर पहुंची. जैसे ही ट्रेन समस्तीपुर स्टेशन पर रुकी वैसे ही गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई. लेकिन अधिक समय नहीं रहने की वजह से चिकित्सकों ने बोगी को ही कपड़े से घेरकर अंदर ही प्रसव करा दिया.

ये भी पढ़ें: कॉम्बैट साउथ एशिया चैंपियनशिप में भोजपुर के भाई-बहन करेंगे देश का प्रतिनिधित्व, भारत समेत आठ देश के पहलवान लेंगे भाग…

40 मिनट तक समस्तीपुर में रुकी रही ट्रेन

इस दौरान ट्रेन लगभग 40 मिनट तक समस्तीपुर स्टेशन पर हीं रुकी थी. सफल प्रसव के बाद मां और बच्चा दोनों स्वस्थ थे. इस संबंध में रेलवे के डॉ. रेखा साहू ने बताया कि प्रसव के बाद महिला को बेहतर चिकित्सा के लिए रेलवे अस्पताल चलने की सलाह दी गई, लेकिन महिला और उसके परिवार के लोग ट्रेन से उतरने को तैयार नहीं हुए. जिसके बाद दोबारा उनकी जांच कर कुछ दवा दी गई. उसके बाद सहरसा के लिए ट्रेन को रवाना कर दिया गया.

महिला ने कहा कि उसके पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं. पहले से भी एक बेटा था. दिल्ली के डॉक्टर ने कहा था कि बच्चा होने में अभी करीब पांच दिन का समय है. इसको लेकर वह सभी दिल्ली से अपने घर सहरसा जा रहे थे. इसी बीच ऐसा हो गया.

 सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel