Samastipur News: समस्तीपुर: जिले के बिथान थाना क्षेत्र के विश्वा गंगौली स्थित गायघाट पुल के समीप बिथान बखरी मार्ग में मंगलवार सुबह सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सीमावर्ती बेगूसराय जिला के बखरी थाना क्षेत्र के खखरुआ गांव के वार्ड 11 निवासी कारी यादव के 20 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रुप में हुई है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिला के बखरी थाना क्षेत्र के गंगौली खखरुआ गांव निवासी राजीव कुमार का समस्तीपुर जिला के बिथान थाना क्षेत्र के पुसहो गांव में ननिहाल है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह राजीव ननिहाल से बाइक चलाकर अपने घर लौट रहा था. इस क्रम में वह बिथान बखरी मार्ग में गायघाट पुल के समीप दुर्घटना में गंभीर रुप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों से परिजनों को घटना की जानकारी मिली. परिजन घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि गंभीर हालत में कुछ स्थानीय लोग उसे ई रिक्शा से अस्पताल ले जा रहे थे. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत गयी. मृतक के चाचा सुनील यादव ने बताया कि राजीव महाराष्ट्र में रहकर मजदूरी करता था. एक माह पूर्व अपने घर आया था. पिछले शुक्रवार को उसकी पुत्री का छठिहार था. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इधर, सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद स्थानीय पुलिस ने परिजनों को मृतक का शव सुपुर्द कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है