शाहपुर पटोरी : पटोरी-चकसाहो पथ के रुपौली पंचायत स्थित हथरुआ स्कूल के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान सीमावर्ती वैशाली जिला के जंदाहा थाना क्षेत्र के कजरी भात गांव निवासी ओम प्रकाश साह के पुत्र अभिषेक कुमार (18) के रूप में की गई है. पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार अभिषेक की मां की मौत वर्षों पूर्व हो चुकी है. उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली. पिता की दूसरी शादी करने के बाद वह बचपन से ही मोहनपुर थाना क्षेत्र के डीह दशहरा गांव स्थित अपने नाना बैजनाथ साह के यहां अपनी छोटी बहन खुशी कुमारी के साथ रहता था. रविवार को वह नाना के जंदाहा स्थित दुकान से घर से मौसेरे भाई के साथ जा रहा था. उसके मौसेरे भाई के अनुसार रुपौली पंचायत स्थित हथरुआ स्कूल के पास ट्रैक्टर बाजा बजाते हुए जा रहा था. उसके लगातार हॉर्न बजाने के बावजूद ट्रैक्टर साइड नहीं दे रहा था. युवक लगातार हॉर्न बजाकर ट्रैक्टर से साइड मांग रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर अचानक रुक गया. युवक ट्रैक्टर के चक्का के नीचे चला गया. ट्रैक्टर की चपेट में आते ही घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा युवक को रास्ते से गुजर रहे टोटो पर लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी पहुंचे. जहां मौजूद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. हालांकि इस दौरान चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दरोगा करमेन्दु दत्ता, सुधांशु शेखर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. ट्रैक्टर को जब्त कर अस्पताल पहुंच कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पर पहुंच गये. मृतक के मामा एवं मौसी, नाना एवं अन्य परिजनों के चीत्कार से हर किसी की आंख नम हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है