22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, सड़क जाम

वैनी थाना क्षेत्र के पूसा रोड स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री के समीप बुधवार सुबह ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो ग

Samastipur News:समस्तीपुर/पूसा: वैनी थाना क्षेत्र के पूसा रोड स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री के समीप बुधवार सुबह ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिसके बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक घटनास्थल पर वाहन छोड़कर फरार हो गया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के वैनी गांव के वार्ड 04 निवासी स्व श्यामदेव राय के 25 वर्षीय पुत्र विनय कुमार उर्फ बाबा के रुप में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने पूसा रोड तेल डिपो के समीप बांस बल्ला लगाकर पूसा ताजपुर मार्ग को जाम कर दिया. वे सभी जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों की सूचना पर दलबल के साथ पहुंची थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सड़क जाम कर रहे लोगों से वार्ता की. स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. इसके बाद पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को भी जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार वैनी गांव के वार्ड 04 निवासी स्व श्यामदेव राय के 25 वर्षीय पुत्र विनय कुमार उर्फ बाबा ईंट भट्ठा में मजदूरी करते थे.-

दुर्घटना ट्रक जब्त, पुलिस कार्रवाई में जुटी

मृतक के बड़े भाई रवि कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह विनय घर से अपने बाइक में ईंधन लेने दिगंबरा पेट्रोल पंप जाने के लिए निकला. उधर से बाइक में ईंधन लेकर वापस घर लौट रहा था. इस क्रम में एल्युमिनियम फैक्ट्री के समीप सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में ठोकर मार दिया. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा परिजनों को तुरंत घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद परिजन और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद विनय काे गंभीर हालत में लेकर ताजपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. जहां स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

– घटना के बाद मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने किया तेल डीपो के समीप पूसा ताजपुर मुख्य मार्ग को किया जाम, एक घंटे तक यातायात रहा प्रभावित

इधर, घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक वाहन छोड़कर फरार था. पुलिस ने उसे जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक कब्जे में है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क जाम के कारण करीब एक घंटा तक यातायात प्रभावित रहा. इस दौरान वाहन चालक और राहगीरों को काफी कठिनाई हुई. —————————

एक साल पूर्व हुई थी शादी, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. आसपास के लाेगों ने बताया कि मृतक विनय कुमार अपने चार भाईयों में दूसरा था. वह जीविकोपार्जन के लिए ईंट भट्टा चिमनी पर मजदूरी करते थे. करीब एक साल पहले ही विनय की शादी हुई थी. घटना के बाद उसका हंसता खेलता परिवार ऊजर गया. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पूसा प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी और बीडीओ रवीश कुमार रवि ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. साथ ही पारिवारिक योजना लाभ के अंतर्गत मिलने वाले 20 हजार और कबीर अंत्येष्टि के 3 हजार के सहायता राशि का चेक हस्तगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel