23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक मौत, नौ लोग घायल

थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना ढेपुरा एनएच 28 स्थित बिजली ऑफिस ग्रिड के पास की है. बताया जाता है कि बस बेगूसराय से पटना की ओर जा रही थी. ट्रक समस्तीपुर से बेगूसराय जा रहा था. तभी सामने बाइक चालक को बचाने में टक्कर हो गई. बस में सवार बस चालक सहित आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. एक घायल की पहचान बेगूसराय के सौरभ कुमार के रूप में हुई. वहीं दो अन्य की पहचान ट्रक और बस चालक के रूप में हुई है. जिसका नाम नहीं पता चल सका. वहीं अन्य लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस बस से टक्कर हुई है उस पर धर्मजीत ट्रेवल्स लिखा हुआ है. हादसे बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ घटना वाली जगह पर जुट गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई. पुलिस ने स्थनीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं तीन की हालत गंभीर रहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया गया है कि बस में दबे चालक को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. पुलिस की गाड़ी से अस्पताल भेजा. पुलिस का कहना है कि दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई चल रही. घटना के बाद एनएच 28 पर भीषण जाम लग गया.

– बस-ट्रक की टक्कर में आधा दर्जन घायल, तीन रेफर

स्थानीय लोगों के सहयोग से बस को एनएच से साइड कर रोड को चालू कराया गया. दूसरी ओर एसएच 88 पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बछबाड़ा थाना क्षेत्र के सुरो निवासी रंजीत सिंह के पुत्र आदित्य कुमार सिंह (18) के रूप में हुई. युवक अपने मौसेरे भाई मोहित कुमार के साथ नानी घर से वापस घर जा रहा था. इसी दौरान सामने से एक बाइक पर आ रहे महुआ निवासी पंकज कुमार और लक्की कुमार से जा टक्करा. इस भीषण टक्कर में आदित्य की मौत हो गई. जबकि मोहित, लक्की, पंकज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद तीनों को रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दोनों बाइकों जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel