26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:समाजवादी कार्ल मार्क्स की मनायी गयी जयंती

भाकपा अंचल परिषद कार्यालय में अंचल मंत्री विनोद कुमार समीर की अध्यक्षता में समाजवादी कार्ल मार्क्स की जयंती मनाई गई.

Samastipur News:दलसिंहसराय : भाकपा अंचल परिषद कार्यालय में अंचल मंत्री विनोद कुमार समीर की अध्यक्षता में समाजवादी कार्ल मार्क्स की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर श्री समीर ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. मौके पर महेश्वर राम, शंभू कुमार चौधरी, अशोक रजक, तपेश चौधरी, धर्मवीर प्रकाश, रजनीकांत चौधरी, प्रभात कुमार सिंह, कन्हैया साह, मीना शर्मा, विमला देवी, रामसेवक दास, अविनाश कुमार शर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे.

रोसड़ा अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर किया जनसम्पर्क

प्रतिनिधि, बिथान : रोसड़ा अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसकी तैयारियां जोरों पर है. विशेष रूप से महासचिव पद के लिए अधिवक्ताओं के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. उम्मीदवार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं ताकि अधिवक्ताओं का समर्थन हासिल कर सकें. वर्तमान महासचिव वीरेंद्र कुमार वीरेंद्र एक बार दावेदारी पेश कर रहे हैं. जनसंपर्क करने वाले अधिवक्ताओं में वर्तमान महासचिव वीरेंद्र कुमार वीरेंद्र, अधिवक्ता लक्ष्मीकांत यादव, अधिवक्ता अरुण कुमार भारती शामिल रहे.

अग्नि पीड़ित परिवार को दिया सहायता राशि का चेक

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र कल्याणपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 10 पासवान टोल में गत दिनों अगलगी पीड़ितों रेखा देवी, संजू देवी और मंजू देवी को सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि का चेक दिया गया. मौके पर सीओ रंधीर कुमार रमण, आरओ कैलाश प्रसाद मंडल, उपप्रमुख सुजीत कुमार चौधरी, पूर्व उपप्रमुख रामनाथ राय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel