23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:बिथान का गांधी मैदान बदहाल, सुविधाओं के अभाव में अभ्यर्थी व आमजन परेशान

वर्षों से युवाओं, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खेल व टहलने का प्रमुख केंद्र रहे इस मैदान में न तो समतल ट्रैक है, न ही स्ट्रीट लाइट, न ही पेयजल की समुचित व्यवस्था.

Samastipur News:बिथान : प्रखंड स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान आज बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है. वर्षों से युवाओं, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खेल व टहलने का प्रमुख केंद्र रहे इस मैदान में न तो समतल ट्रैक है, न ही स्ट्रीट लाइट, न ही पेयजल की समुचित व्यवस्था. इससे क्षेत्रवासियों को प्रतिदिन भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. बिहार पुलिस, दरोगा, सेना और होमगार्ड की तैयारी कर रहे युवा अभ्यर्थियों को ट्रैक के अभाव में सुबह-सुबह मुख्य सड़क पर दौड़ लगानी पड़ रही है. इससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. वहीं, मैदान की असमतल जमीन पर दौड़ने वाले युवक और बच्चे भी अकसर चोटिल हो जाते हैं. इतना ही नहीं, गांधी मैदान में सुविधाओं की कमी के कारण सुबह-शाम टहलने निकलने वाले बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी खुद को असहज और असुरक्षित महसूस करते हैं. सड़क पर टहलना उनके लिए जोखिम भरा होता जा रहा है. इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय गुप्ता और समाजसेवी प्रदीप सिंधी ने गांधी मैदान में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह मैदान सिर्फ खेल का स्थान नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य से जुड़ा एक महत्वपूर्ण केंद्र है. उन्होंने प्रशासन से अपील की कि मैदान में समतल ट्रैक, स्ट्रीट लाइट, पीने के पानी की व्यवस्था, बैठने के लिए बेंच और ओपन जिम की सुविधा जल्द से जल्द दी जाये, ताकि यहां आने वाले हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल सके. स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठायेंगे और गांधी मैदान को एक आधुनिक व सुरक्षित मैदान में तब्दील करेंगे.

बोले बीडीओ

बिथान के बीडीओ आफताब आलम ने बताया कि चहारदीवारी नहीं रहने के कारण स्थानीय कुछ लोगों द्वारा कचरा मैदान में फैला दिया जाता है. इसका अतिक्रमण भी कर लिया गया है. बार-बार सूचना देने के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel