Samastipur News:उजियारपुर : सरायरंजन थाना क्षेत्र के करिहारा के मूल निवासी एवं वर्तमान में उजियारपुर बाजार स्थित आवास पर रहने वाले भाजपा नेता चंदन कुमार मिश्रा को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर फोन करके जान मारने की धमकी दी है. इस संबंध में डरे-सहमे नेता ने उजियारपुर थाना में आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि 2 जून की रात को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया. फोन रिसीव करने पर अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि फेसबुक पर तुम गलत पोस्ट क्यों करते हो. इस पर जब उन्होंने पूछा कि क्या गलत पोस्ट है तो उसने स्पष्ट नहीं किया. कहा कि होश में रहो अन्यथा जान से हाथ धोना पड़ेगा. अज्ञात व्यक्ति द्वारा मिली धमकी से भयभीत नेता ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है और धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने आवेदन के आलोक में सनहा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है