Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के हरपुर रेवाड़ी पंचायत के रामपुर समथू गांव में शुक्रवार को प्यारे सिंह के दरवाजे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत किसान चौपाल जनसभा की. अध्यक्षता रामस्वार्थ सिंह ने की. संचालन मदन पांडेय ने किया. संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता वरिष्ठ भाजपा नेता कमलकांत राय ने उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में एक से बढ़कर एक योजनाएं चलाई गई है जो आम जनता के घरों तक सीधा पहुंचा है. मौके पर मनोज पांडेय, रामबाबू राय, महेश सिंह, मनोज सिंह, राम कुमार दास, संतोष दास, ब्रह्मदेव सिंह, गोपाल सिंह, लालबाबू सिंह, मिथिलेश ठाकुर, धनीचंद राम, सुनील मिश्र, कलावती देवी, ललिता देवी, सुमित्रा देवी, रामजीवन सिंह, रंजीत कुमार, राजू कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है