Samastipur News: रोसड़ा : भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक मुरादपुर गांव निवासी पूर्व महामंत्री विनोद सिंह के आवासीय परिसर में आयोजित की गयी. अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष महंत जयराम दास ने की. सम्बोधित करते हुए पार्टी नेता रामतीरथ चौधरी ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत एवं राजग की सरकार बनाने के लिए सभी घटक दल के कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर चुनाव कार्य की तैयारी में जुटने का आह्वान किया. बैठक में कार्यकर्ताओं ने विगत वर्षों के जनप्रतिनिधि के द्वारा की गयी क्रियाकलाप से प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराने का निर्णय लिया. पूर्व मंडल अध्यक्ष वैभव रंजन के बीस सूत्री सदस्य मनोनीत होने पर कार्यकर्ताओं ने उनका सम्मान किया. मौके पर विमलेश चौधरी, विनोद सिंह, फूचो महतो, संजय पोद्दार, रामबाबू महतो, अनिल झा, विपिन गुप्ता, भूषण झा, सुमन राय, रमन चौधरी, सुमित झा, जवाहर सिंह, केशव चौधरी, रामश्रय महतो, मुनेश्वर साह, अंकित सिंह, राकेश राय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है