समस्तीपुर : एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार को एनपीएस के विरोध में काला दिवस मनाया. सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. कर्मियों के साथ स्वास्थ्य पदाधिकारियों ने विरोध में भाग लिया. हालांकि कर्मी शांतिपूर्ण ढंग से अपनी ड्यूटी भी निभाये. कर्मचारियों ने एनपीएस व यूपीएस गो बैक के नारे लगाये. सभी पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग कर रहे थे. एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि भारत सरकार आज से यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू कर रही, जो एनपीएस का ही नया रूप है. यह कोई समाधान नहीं है, बल्कि एक छलावा है. एनपीएस से पीड़ित सरकारी कर्मचारी पहले ही अपने भविष्य को लेकर अनिश्चितता और आर्थिक असुरक्षा झेल रहे हैं, और अब यूपीएस के नाम पर एक और धोखा दिया जाता रहा है.
ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ने मनाया काला दिवस
समस्तीपुर : ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ने नई पेंशन योजना के विरोध में मंगलवार को काला दिवस मनाया. स्थानीय रेलवे स्टेशन के नजदीक संगठन के जोनल ज्वाइंट सेक्रेटरी रत्नेश वर्मा के नेतृत्व में काला दिवस का बैच लगाया गया. कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना के विरोध में नारेबाजी की. श्री वर्मा ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने कि मांग सरकार से की. यह कार्यक्रम पूरे ईसीआर जोन में एक साथ मनाया जा रहा है. नेताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन प्रणाली से कम कुछ भी मंजूर नहीं है. पूंजीवाद और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए चार नये श्रम कानून का गठन किया गया है. देश के 29 श्रम कानून संहिताओं को बदलकर चार नये श्रम कानून बना दिये गये हैं. सरकार पार्ट-पार्ट में रेलवे को निजीकरण की ओर धकेल रही है. रेलवे कर्मचारी को मिलने वाली सुविधाओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. रेलवे में कर्मचारियों कमी का मुद्दा भी उठाया गया. रेल लाइन पर कार्य करने वाले रेलकर्मी को जीवनरक्षक यन्त्र देने की आवाज उठायी. प्वाइंट मैन, गेटमैन 12 घंटे, सिग्नल आर्टिजन स्टॉफ 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. ड्यूटी रोस्टर हीं नहीं है. बीओएस के अनुसार रेलकर्मियों की भर्ती होनी चाहिए. स्टेशन एवं लाइन के सभी कर्मचारी दिनभर काला दिवस का बैच लगाकर अपना ड्यूटी की. मौके पर संजय कुमार, अंगद राम, संजीत कुमार, रामनाथ राय, जैकी कुमार, सत्यम कुमार, सुरेंद्र दास, आतिश कुमार, निर्मला देवी, आनंद राजन, सूरज कुमार, जय प्रकाश गुप्ता, रमन कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव, भरत बैठा, रवि रंजन, रामबाबू प्रसाद, अजय राम, शिवम कुमार, दीपक कुमार, लीलाधर कुमार, प्रभात कुमार, ओम शंकर, फन्नेनदु कुमार, मनीष कुमार, पंकज कुमार राम, कृष्णा कुमार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है