Samastipur News:कल्याणपुर : स्थानीय उच्च विद्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रमुख कृष्णा देवी, बीडीओ देवेंद्र कुमार, बीइओ पूनम कुमारी व प्रभारी एचएम मिंतू कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार के खेल के आयोजन होने से ग्रामीण प्रतिभावान बच्चों को निखारने का मौका मिलता है. प्रमुख ने ग्रामीण प्रतिभा के निखारने के लिए इस प्रकार के आयोजन को और भी बढ़ावा देने की बात कही. 14 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कल्याणपुर उच्च विद्यालय खुशबू, द्वितीय स्थान कुमारी नेहा कुमारी, तृतीय स्थान पुरुषोत्तमपुर, वर्षा रानी बाकीपुर को प्राप्त हुआ है. वही बालक वर्ग में प्रथम स्थान उच्च विद्यालय मालीनगर, 16 वर्ष बालिका वर्ग में नामापुर की निशु कुमारी, हाजपुरवा की कंचन कुमारी को द्वितीय स्थान, कल्याणपुर उच्च विद्यालय के दीपा कुमारी को तृतीय स्थान मिला. बालक वर्ग में 16 वर्ष तक में प्रथम स्थान पुरुषोत्तमपुर के किशन कुमार, नामापुर के सत्यम कुमार को द्वितीय स्थान व कल्याणपुर उच्च विद्यालय के आशीष कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है