Samastipur News: विद्यापतिनगर : हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के हरपुर बोचहा हॉल्ट के निकट रेल ट्रैक पर रविवार को एक युवक का शव रेल पुलिस ने बरामद किया है. शव की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने बताया कि मृतक के हाथ की अंगुली कटी है. सर कई जगह से चोटिल है. बताया कि ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हुई होगी. वहीं अन्य आपराधिक घटनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता. शव को बछवाड़ा की रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर स्थानीय लोग हत्या की आशंका भी जता रहे हैं. ऐसे लोगों का कहना है कि इधर आये दिन हरपुर बोचहा हॉल्ट के निकर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से गिरकर मौत होने का सिलसिला जारी है. कहीं यह हत्या जैसी वारदातों के लिए सेफ जोन तो नहीं बन रहा. घटना को लेकर बछवाड़ा रेल थाना के एएसआई युग पुरुष सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह रेल से गिर कर मौत प्रतीत होता है. ऐसे घटना को लेकर अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है