Samastipur News:विद्यापतिनगर : विद्यापतिधाम स्टेशन के निकट दस नम्बर रेल गुमटी के पास सोमवार को एक युवती की लाश रेल पुलिस ने बरामद की है. बछवाड़ा रेल पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान नहीं हो पायी है. लाश के ट्रैन से कटने या हत्या कर रेलवे ट्रैक के निकट फेंके जाने की जांच की जा रही है. बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जानकारी हो कि इन दिनों इस रेल ट्रैक के आस पास शव बरामद होने का सिलसिला बदस्तुर सुर्खियों में है. बीते सोमवार को एक युवक का शव इस ट्रैक से बरामद किया गया था. उसकी पहचान होने से पूर्व दूसरे दिन एक युवती का शव वहां पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है