खानपुर : प्रखंड के शाहपुर में मंगलवार को मिथिला मिल्क यूनियन से जुड़े किसानों के बीच बोनस वितरण किया गया. कार्यक्रम में शाहपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के 268 किसानों के बीच वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के सात लाख दस हजार एक सौ चौदह रुपये बोनस वितरित किये गये. मुख्य अतिथि मिथिला मिल्क यूनियन के अध्यक्ष उमेश राय, प्रबंध निदेशक रविन्द्र कुमार झा, पूर्व अध्यक्ष श्याम शंकर प्रसाद ठाकुर उपस्थित थे. किसानों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि शाहपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के किसानों द्वारा पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है. यहां के किसानों द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में चार करोड़ अठाइस लाख चौबालीस हजार तीन सौ साठ रुपये का दुग्ध आपूर्ति की. इससे इस समिति को 17 लाख सात हजार पांच सौ सत्तर का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ. यहां के किसानों को मिथिला मिल्क यूनियन के सहयोग से इसे बढ़ाने पर कार्य करने को लेकर किसानों को उन्नत तकनीक एवं बेहतर पशु प्रबंधन से सीख लेते हुए आगे बढ़ने को कहा. मौके पर डॉ तरुण झा, डॉ वरुण झा, संजय कुमार, रामशंकर झा, घनश्याम चौधरी, नवीन कुमार झा, बृजमोहन झा, सुनील कुमार झा, सुधीर झा, प्रभात झा, राजा कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है