25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RDX of Samastipur arrested in Madhubani:समस्तीपुर का 25 हजार इनामी बदमाश आरडीएक्स मधुबनी से गिरफ्तार

डीआइयू टीम और पटना एसटीएफ के द्वारा संयुक्त छापेमारी में जिले के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल 25 हजार के इनामी बदमाश अंकित कुमार उर्फ आरडीएक्स मधुबनी जिले के स्टेशन रोड से पकड़ा गया.

RDX of Samastipur arrested in Madhubani: समस्तीपुर: जिला पुलिस की डीआइयू टीम और पटना एसटीएफ के द्वारा संयुक्त छापेमारी में जिले के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल 25 हजार के इनामी बदमाश अंकित कुमार उर्फ आरडीएक्स मधुबनी जिले के स्टेशन रोड से पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपित आरडीएक्स जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के आधारपुर गंज निवासी स्व गणेश सिंह का पुत्र बताया गया है. पुलिस का बताना है कि वह जिले के मुसरीघरारी, कर्पूरीग्राम, सरायरंजन, वैनी, वारिसनगर थाना में लूट, डकैती, छिनतई, आर्म्स एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक अलग अलग कांडों में वांछित रह चुका है. पटना एसटीएफ और स्थानीय पुलिस को लंबे समय से उक्त आरोपित की तलाश थी. बुधवार को सदर अंचल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सदर डीएसपी टू विजय विजय महतो ने मामले का पर्दाफाश किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक संगठित गिरोह का सक्रिय सदस्य है. जो लंबे समय से क्षेत्र में लूट, डकैती, छिनतई जैसे अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

एसटीएफ व जिला पुलिस की डीआइयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त छापेमारी कर आरोपित को किया गिरफ्तार

इसके विरुद्ध जिले के विभिन्न पुलिस थाना में अलग अलग नौ मामला दर्ज है. जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में अंकित उर्फ आरडीएक्ट का नाम शामिल है. पुलिस मुख्यालय से इसके विरुद्ध 25 हजार इनाम भी घोषित है. डीएसपी ने बताया कि उक्त आरोपित की गिरफ्तारी के बाद विधिवत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में डीआइयू शाखा के पुनि शिवपूजन कुमार, पुअनि अमित कुमार, पुअनि धनंजय कुमार, मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सिपाही संतोष कुमार, कुंदन चौधरी समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.

वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुसैया गांव में सीएसपी संचालक से हुए लूट की घटना में संलिप्तता उजागर

सदर डीएसपी टू विजय महतो ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित अंकित कुमार उर्फ आरडीएक्स का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है. पूछताछ में उक्त आरोपित ने पिछले कई घटनाओं का राज खोला. हालही में बीते 6 फरवरी को वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुसैया गांव में सीएसपी संचालक से हुई लूट और गोलीकांड और बीते 6 जनवरी को मथुरापुर बाजार समिति के समीप एक किराना दुकान में हुई डकैती की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. गिरफ्तार आरोपित वैनी थाना कांड संख्या 35/24 विस्फोटक अधिनियम के वांछित अभियुक्त रह चुका है. इसके अलावे मुसरीघरारी, कर्पूरीग्राम और मथुरापुर थाना में लूट, डकैती के अलग अलग चार मामलों में वांछित है. स्थानीय पुलिस को लंबे समय से उक्त आरोपित की तलाश थी.

बाइक लूट मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

उजियारपुर : थाना क्षेत्र के पतैली गांव में विगत दिनों हुई एक बाइक लूट मामले में पुलिस ने दो आरोपी को धर दबोचा है. गिरफ्तार आरोपी बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा निवासी अजय कुमार चौधरी का पुत्र रौशन कुमार उर्फ राणा व उजियारपुर थाना क्षेत्र के ही पतैली निवासी हरेराम झा का पुत्र विक्की कुमार के रूप में पहचान बतायी गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों पर गत 10 अप्रैल को पतैली गांव में ही एक बाइक लूट लेने का आरोप में न्यायिक हिरासत के लिए न्यायालय भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel