Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के राजाजान में जमीनी विवाद को लेकर एक भाई ने भाई व भाभी को चाकू के वार से जख्मी कर दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी छोटू पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस घटना में पांचू पासवान व ललिता देवी बुरी तरह से जख्मी हो गये थे. स्थानीय स्तर से दोनों की चिकित्सा हुई थी. इसे लेकर ललिता देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जानकारी शनिवार को थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है