23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agriculture news from Samastipur: पशुओं को बांझपन से बचाने को दिया जा रहा ब्रूसेला टीका

पशुओं को ब्रुसेलोसिस संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में विभूतिपुर प्रखंड में अभियान चलाया जा रहा है.

Agriculture news from Samastipur: विभूतिपुर : पशुओं को ब्रुसेलोसिस संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में विभूतिपुर प्रखंड में अभियान चलाया जा रहा है. ताकि पशुओं को बांझपन व वातरोग से बचाया जा सके. इस अभियान में शामिल टीकाकर्मी शिवम कुमार शिवम ने बताया यह टीकाकरण का अंतिम पड़ाव चल रहा है कि इस दौरान चार से आठ माह की बछिया-बछड़े में ब्रुसेलोसिस बीमारी का टीकाकरण किया जा रहा है. कहा कि ब्रुसेलोसिस एक जीवाणु जनित संक्रामक रोग है जो पशुओं से मनुष्यों में भी फैलता है. पशुओं में इस रोग के संक्रमण से छह से सात माह की गर्भित गाय व भैंस में गर्भपात हो जाता है. वात रोग व बांछपन भी हो सकता है. वहीं साखमोहन व भुसवर में टीकाकरण के दौरान किसान चंदेश्वरी ईश्वर, राम कुमार ईश्वर, सुरेंद्र आदि ने बताया कि ब्रुसेलोसिस बीमारी के उपचार में समय और खर्च भी अधिक होता है. इस रोग से बचाव के लिए चार से आठ माह की बछिया व बछड़े में टीकाकरण करना आवश्यक है. सभी पशुपालक चार से आठ माह की बछिया व बछड़े में ब्रुसेलोसिस टीका अवश्य कराये, पशुकर्मी द्वारा अभी ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है. वहीं अंतिम चरण में करीब तीन सौ से अधिक पशु को यह टीकाकरण दिया जा चुका है.

प्याज की फसल को जोत कर पहुंचाया नुकसान

मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के सूरजपुर में खेत में लगी फसल को कतिपय लोगों के द्वारा जोत दिये जाने से हजारों का नुकसान हुआ है. इस बाबत धीरज कुमार झा के द्वारा हलई थाना पुलिस में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. हालात का जायजा लेते हुए सीओ से मिलकर मामले को निपटाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel