Murder in Samastipur:समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मोहल्ला वार्ड 21 निवासी स्व राजनारायण शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र महेश शर्मा की निर्मम हत्या कर दी. मंगलवार सुबह घर से करीब 200 मीटर दूर बहादुरपुर सिनेमा हॉल के पीछे खाली प्लॉट में झाड़ी के अंदर खुन से लथपथ शव बरामद हुआ. जिसके बाद आसपास इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित थी. मृतक के परिजन भी वहां मौजूद थे. इस दौरान सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस की एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किया. इसके उपरांत पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक के शरीर पर कई जगह चोट चपेट और गहरे जख्म का निशान मिला है. परिजनों ने सुनियोजित साजिश के तहत हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इधर, प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल के थोड़े दूरी पर घटना में प्रयुक्त हथियार और आरोपित का कपड़ा भी बरामद हुआ है. घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी से पुलिस को अहम जानकारी मिली है. जिसके आधार पर आरोपित की पहचान कर आगे कार्रवाई में जुटी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
घर का इकलौता चिराग था महेश, दो बेटियों के सर से उठा पिता का साया
नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मोहल्ला वार्ड 21 निवासी स्व राजनारायण शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र महेश शर्मा जीवकोपार्जन के लिए शहर के एक होटल में मजदूरी करते थे. इसके अलावे कभी कभी पार्ट टाइम ई रिक्शा भी चलाते थे. मृतका की पत्नी ज्योती देवी ने बताया कि सोमवार रात उनके पति महेश शर्मा ई-रिक्शा चलाते की बात कहकर घर से निकले थे. सुबह जब सोकर उठी तो आसपास के लोगों से घटना की जानकारी मिली. घटनास्थल पर जाकर देखा तो जमीन पर खुन से लथपथ महेश का शव पड़ा था. शरीर में कई जगह चोट चपेट और गहरे जख्म का निशान था. इधर, घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक के दो छोटी पुत्री है. आसपास के लोगों ने बताया कि महेश घर का इकलौता चिराग था. करीब दो साल पहले महेश के पिता की मौत हो गई थी. इससे पहले उसके दो भाइयों के भी बिमारी से मौत हो गई थी. घटना के बाद परिवार पर विपत्ति की पहाड़ टूट गई है.घटनास्थल से मिले सुराग, आरोपित की हुई पहचान
नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मोहल्ला वार्ड 21 निवासी स्व राजनारायण शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र महेश शर्मा की हत्या मामले में पुलिस को घटनास्थल से कई अहम सुराग मिले. जिसके आधार पर आरोपितों की पहचान हो चुकी है. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि घटनास्थल पर एक प्रत्यक्षदर्शी से पूछताछ किया गया है. उससे पुलिस को कई अहम जानकारी मिली. जिसके आधार पर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. एएसपी ने बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे घटनास्थल के पास महेश और उसके साथ एक व्यक्ति नशे की हालत में था. पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद मारपीट हुई. इस दौरान दूसरे व्यक्ति ने महेश पर जानलेवा हमला करते हुए हसुआ से ताबरतोड़ शरीर पर वार कर दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद उक्त आरोपित मृतक का शव ले जाकर बांध के किनारे झाड़ी में फेंक दिया. एएसपी ने बताया कि जहां पर हत्या की गई है, वहां खुन का निशान मिला है. इसके अलावे आरोपित का कपड़ा और जिस हथियार से हत्या की गई, वह भी बरामद हुआ है. इधर, घटना के बाद मृतक के रिश्तेदार और आसपास के लोग मृतक के पत्नी पर हत्या की आशंका जता रहे थे. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया और बाद में मुक्त कर दिया. एसपी ने बताया कि प्रांरभिक जांच में मृतक की पत्नी पर लगाए गए आरोपित निराधार है. आरोपित की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है