Samastipur News:समस्तीपुर: स्थानीय नगर निगम के वार्ड 15 और 29 में वार्ड सदस्य के लिए उपचुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. सोमवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में प्रशासनिक देखरेख में इवीएम से मतों की गिनती हुई. दोपहर तक उक्त दोनों वार्डों के चुनाव परिणाम सामने आ गए. जिसके बाद निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा जीते हुए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. नगर निगम के वार्ड संख्या 15 में विकास कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी के मुकाबले 479 मतों से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 1414 मत प्राप्त हुए.
– प्रशासनिक देखरेख में हुई मतों की गिनती
जबकि, दूसरे स्थान पर मुन्ना कुमार को 935 मत हासिल हुआ. वहीं वार्ड संख्या 29 में निशा कुमारी ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी के मुकाबले 68 मतों से जीत हासिल की. उन्हें कुल 1083 मत हासिल हुआ. जबकि दूसरे स्थान पर यशोदा देवी को 1015 मत हासिल हुआ. इधर, जैसे ही प्रत्याशी निर्वाचित होकर मतगणना केंद्र से बाहर निकले. समर्थकों में उल्लास की लहर दौड़ गयी. लोगों ने फूल मालाओं से जीते हुए उम्मीदवारों का स्वागत किया.
– नगर निगम के वार्ड संख्या 15 में विजय और 29 में निशा को मिली जीत
ज्ञातव्य हो कि वार्ड संख्या 15, 29 और 43 में पूर्व वार्ड पार्षदों का देहांत हो चुका है. इसलिए विभागीय अधिसूचना जारी कर यहां रिक्त पदों पर उप चुनाव कराया गया. इसमें वार्ड 43 में सीमा कुमारी ने पूर्व में ही निर्विरोध चुनाव जीत चुकी है. इस वार्ड में किसी दूसरे किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया था. वहीं वार्ड संख्या 15 में पूर्व वार्ड पार्षद के पुत्र रामनारायण महतो के रिक्त पद पर चुनाव में जीत हासिल किया है. वहीं वार्ड 29 में निशा कुमारी ने जीत दर्ज की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है