शिवाजीनगर . प्रखंड के शंकरपुर, भटौरा, बंधार, परसा और जाखड़ धर्मपुर पंचायत के रिक्त पदों पर उपचुनाव की तिथि घोषणा होते ही राजनीतिक सुगबुगाहट शुरू हो गई है. जानकारी देते हुए बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि तिथि की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है. पांच रिक्त पदों पर उप चुनाव कराया जायेगा. शंकरपुर पंचायत में रिक्त ग्राम कचहरी सरपंच पद और भटौरा, बंधार, परसा और जाखड़ धर्मपुर पंचायत में रिक्त ग्राम पंचायत सदस्य पद पर आगामी नौ जुलाई को उप चुनाव होगा. 14 से 20 जून तक प्रत्याशी का नामांकन कार्य होगा. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 21 से 23 तक किया जायेगा. 24 से 25 जून तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते हैं. इसके पश्चात अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशन व प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया जायेगा. नौ जुलाई को मतदान और ग्यारह जुलाई को मतगणना कार्य कराया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि शंकरपुर में सरपंच पद और भटौरा पंचायत के वार्ड 6 में वार्ड सदस्य पद पर त्याग पत्र देने से पद रिक्त हो गया था. वहीं बंधार पंचायत के वार्ड 18 में ग्राम पंचायत सदस्य, परसा पंचायत में वार्ड 14 में ग्राम पंचायत सदस्य और जाखड़ धर्मपुर पंचायत के वार्ड 17 में ग्राम पंचायत सदस्य के मृत्यु हो जाने से पद रिक्त हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है