Samastipur News: उजियारपुर : प्रखंड की बेलामेघ पंचायत में बुधवार को सीपीआई दक्षिणी क्षेत्र की बैठक परमानंद महतो के दरवाजे पर अनिल सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें बेलामेघ के नये शाखा सचिव दिलीप शर्मा चुने गये. संबोधित करते हुए अखिल भारतीय नौजवान संघ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य संजय कुमार ने 9 जुलाई को संयुक्त ट्रेड यूनियन, संयुक्त किसान मोर्चा एवं संयुक्त खेमयू के आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए लोगों से आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश में गरीबी अमीरी की खाई बढ़ती जा रही है. हमारा देश अडानी और अंबानी की इशारों पर चल रहा है. जिसके चलते मजदूरों का 44 कानून को संशोधित कर चार कानून में बदलने के प्रयास को असफल करने के लिए आम हड़ताल किया जा रहा है. 9 जुलाई को दक्षिणी क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को दलसिंहसराय पहुंचने व आम हड़ताल में शामिल होने की अपील की. मौके पर राम कुमार, देवेंद्र प्रसाद सिंह, रामाशीष सिंह, आनंद वर्धन, दिलीप शर्मा, बैजू राय, त्रिवेणी राय, रामसुदीन महतो, रामप्रवेश महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है