Samastipur News: समस्तीपुर : यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल से रखरखाव होने वाली ट्रेनों के कोचों में कैमरा लगाए जायेंगे. इस बाबत रेल मंत्री ने कोच में कैमरा लगाने का निर्देश दिया है. फिलहाल समस्तीपुर रेल मंडल में 1265 कोच का रखरखाव किया जा रहा है. इसमें प्रत्येक कोच में 6 कैमरा लगाये जायेंगे. जबकि प्रत्येक इंजन में 8 कैमरे लगाने का निर्णय भी किया गया है. जिससे यात्री के साथ ही लोको पायलट की सुरक्षा भी तय हो सकेगी. अभी जहां रेल मंडल के स्टेशन ही कैमरा से युक्त हैं. वहीं कोच और इंजन में कैमरा लग जाने से यात्रियों की सुविधा बेहतर हो पायेगी. इधर, पूर्व मध्य रेलवे को शत-प्रतिशत इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली से युक्त करने का भी निर्णय किया गया है. इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली से युक्त हो जाने के बाद मैन्युअल व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है