25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:हर महादलित टोला में लगेगा विशेष विकास शिविर

प्रखंड सभागार में मंगलवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के समग्र विकास को लेकर अरुण कुमार निराला की अध्यक्षता में विशेष विकास शिविर को लेकर बैठक हुई.

Samastipur News:मोरवा : प्रखंड सभागार में मंगलवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के समग्र विकास को लेकर अरुण कुमार निराला की अध्यक्षता में विशेष विकास शिविर को लेकर बैठक हुई. बीडीओ ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लाेगों को इसमें जोड़ने के लिए शिविर होगा. लाभुकों को राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, औपचारिक शिक्षा के लिए विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, बास-भूमि, सामाजिक सुरक्षा से संबंधित पेंशन की योजना, बुनियादी केन्द्र से संबंधित योजना, हर घर नल-जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-नाली योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह, ग्रामीण कार्य विभाग, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रेशमी कुमारी ने कहा कि शिविर आयोजन की तिथि से पूर्व संबंधित टोलों में जाकर विकास मित्र, पंचायत सचिव एवं अन्य संबंधित कर्मी लाभुकों का आवेदन प्राप्त कर लेंगे. शिविर में यथा-संभव ऑन स्पॉट निष्पादन करने का प्रयास किया जा सकेगा. शिविर की शुरूआत पंचायत स्तर पर 19 अप्रैल को महाशिविर के आयोजन से किया जायेगा. इसके बाद पंचायत स्तर से लगातार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में विशेष शिविर रोस्टर वार लगाया जायेगा. मौके पर बीपीआरओ संजीव कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सन्नी देवल, एमओ अमरनाथ पाठक, मनरेगा पीओ रंजीत कुमार, डॉ विष्णुदयाल सिंह, डॉ अंशुल कुमार, संजय कुमार सिंह, शशिकांत शशि, पिंकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel