सिंघिया : थाना क्षेत्र के रोसड़ा- सिंघिया सड़क के एसएच 88 पर अगरौल और बलहा गांव के बीच शुक्रवार की दोपहर कार बेकाबू होकर सड़क के किनारे पेड़ से जा टकरायी. घायलों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग कार में फंसे लोगों को निकलने दौड़ पड़े. कार में फंसे चार लोगों को बाहर निकला. घायलों को उपचार कराने के लिए सीएससी में भर्ती कराया. प्रभारी डा. मुस्लिम अंसारी ने घायलों को प्राथमिक उपचार करने के बाद रेफर कर दिया. घायलों की पहचान पटना के गुलशन कुमार, सुमन कुमार और रोसड़ा के रिशु कुमार व रोहित कुमार के रूप में की गई है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे घायलों के परिजनों ने दो घायल पटना के रिशु कुमार व रोसड़ा के गुलशन कुमार को निजी एम्बुलेंस से बेहतर उपचार कराने को पटना लेकर चले गये. वहीं एक घायल पटना के सुमन कुमार का स्थानीय किसी निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं घायल रोहित कुमार को परिजन उपचार कराने के लिए रोसड़ा लेकर चले गये. मौके पर मौजूद परिजनों ने बताया की सभी घायल धर्म कांटा लगाने का व्यवसाय करते थे. इसी कार्य को लेकर दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान जा रहे थे. स्थानीय पुलिस घटना स्थल व सीएससी पहुंच कर हादसे की तहकीकात की. थानाध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया कि घटनास्थल पर चौकीदार को लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है