Samastipur News: विभूतिपुर : प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई. अध्यक्षता बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने की. इसमें एसएसजी 2025 के तहत प्रशिक्षण एवं स्वच्छता शुल्क वसूली पर चर्चा करते हुए निर्देश दिया गया की हर घर से 30 रुपये प्रति माह स्वच्छता शुल्क लेना. यह सुनिश्चित होना चाहिए. सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के संचालन में लापरवाह सुपरवाइजर को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विभागीय नियमसंगत कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया. प्रखंड समन्वयक अनीश कुमार ने कहा कि केंद्रीय टीम प्रखंड के 10 पंचायत का मूल्यांकन को लेकर आने वाली है. उस टीम को लेकर भी कार्यक्रम से जुड़े लोग व पंचायत प्रतिनिधि सचेत रहें. मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक अशोक कुमार झा, मनोज राय, अजीत कुमार, सोहन कुमार, संतोष कुमार झा, उमाशंकर कुमार, संजय कुमार महतो, प्रमोद कुमार, कृष्ण मुरारी कुमार, सुधांशु रंजन, रंजीत कुमार आदि थे. पर्यवेक्षकों ने डोर टू डोर कचरे का उठाव एवं कचरे प्रबंधन को लेकर आमलोगों को जागरूक करने का संकल्प दोहराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है