Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के मनरेगा कार्यालय में जीविका व मनरेगा कर्मियों की बैठक हुई. अध्यक्षता कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार यादव ने की. उन्होंने कहा कि पंचायतों में होने वाले सामाजिक अंकेक्षण के कार्य में मनरेगा कर्मियों को सहयोग करने व उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई. कार्य को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने का निर्देश देते हुए बताया कि कार्य में कोताही बरतने पर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कर्मियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र के जो भी कार्य चल रहे हैं, उन्हें समय सीमा के अंदर पूरा करें. मौके पर सुनील कुमार, उमेश साहू, रौशन कुमार, सुजीत यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है