Samastipur News:समस्तीपुर : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अफसरा शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचीं. वे सबसे पहले कर्पूरीग्राम जाकर जननायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके समस्तीपुर मंडल कारा में जाकर महिला सेल का निरीक्षण किया. उन्होंने व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया. जेल में मां के साथ रहने वाले छह साल के नीचे के बच्चों के लिये की गयी व्यवस्था को देखा. जेल में बच्चों के पढ़ाई की भी व्यवस्था की गयी थी. वहीं महिलाओं को रोजगार परक बनाने के लिये विभिन्न प्रकार के आचार बनाने की ट्रेनिंग की जा रही है. उनके द्वारा अगल-अगल टेस्ट के आचार भी बनाये जा रहे हैं. जेल के महिला वार्ड का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने जिला अतिथि गृह में प्रेसवार्ता की. कहा कि बिहार में महिला अत्याचार के छह हजार मामले लंबित है. बेगूसराय जिले में सबसे अधिक 395 केस लंबित है. उन्होंने बताया कि समस्तीपुर जिले में एक मामले आयोग के यहां लंबित नहीं है. लंबित मामलों में दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा के मामले सबसे अधिक हैं. महिला आयोग आपके द्वारा कार्यक्रम चलाकर समाज में जागरूकता लाने का काम करेगी. पढ़ी लिखी महिलाओं और अनपढ़ महिलाओं के भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. एकल परिवार में होने वाले हिंसा के मामले में अधिक जागरूकता की जरूरत है. एकल परिवार में कोई बड़े बुजुर्ग नहीं होते हैं, इस कारण समझौता मुश्किल हो जाता है. आयोग के पास मामला आने पर जागरूक करने व समझौता कराने का प्रयास किया जाता है. किसी भी तरह से आयोग के पास पहुंचने वाले मामलों में सुनवाई कर त्वरित निष्पादन किया जाता है. माैके पर राज्य महिला आयोग की सदस्य विनीता कुमारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है