23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं बकरीद

इसमें स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बकरीद पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने पर विचार किया.

Samastipur News: समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसमें स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बकरीद पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने पर विचार किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सुप्रभात कुमार ने कहा कि बकरीद त्याग और समर्पण का पर्व है. यह हमें स्वार्थ से ऊपर उठकर मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देता है. इसलिए लोगों को आपसी द्वेष भुलाकर मिलजुल कर त्योहार मनाना चाहिए. कहा कि त्योहार के दौरान कुछ ऐसा न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहंचे. उन्होंने लोगों से विधि व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की. कहा कि बकरीद पर्व को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है. जगह-जगह पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने कहा कि पर्व के दौरान अशांति फैलाने वालों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. मौके पर उप प्रमुख राजेश सिंह, बब्बन चौघरी, अजहर आलम, राजीव मुखिया समेत दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel