24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:आपसी भाईचारा व सद्भाव के साथ मनाएं मुहर्रम

इसमें थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद और बीडीओ सुप्रभात कुमार ने स्थानीय गणमान्य लोगों से मुहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर विचार किया.

Samastipur News:समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसमें थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद और बीडीओ सुप्रभात कुमार ने स्थानीय गणमान्य लोगों से मुहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर विचार किया. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने कहा कि यहां हर पर्व त्यौहार मिलजुल कर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है. हमें उस परंपरा को कायम रखना है. अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें. उन्होंने कहा कि ताजिया जुलूस के सभी लाइसेंसधारियों से लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन में तजिया व सीपल जुलूस का रूट चार्ट की जानकारी अंकित करें. साथ ही रूट में कहीं कोई समस्या है तो उसकी जानकारी भी समय पर देने के लिए कहा ताकि प्रशासनिक स्तर पर भी रूट को वेरीफाई किया जा सके. मुहर्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. सघन गश्ती के साथ चिन्हित जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जायेगी. इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की नजर रहेगी. अफवाह व भ्रामक सूचना फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. लोगों को अफवाह व भ्रामक सूचनाओं से बचने की अपील की. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि ताजिया जुलूस में प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करना है. उन्होंने लोगों को आपसी सद्भाव व शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम का पर्व मनाने की अपील की. कहा विधि व्यवस्था के उल्लंघन व अशांति फैलाने पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर उप प्रमुख राजेश सिंह, सरपंच शिवसागर महतो, पूर्व मुखिया मो अजीम, मनीष कुमार, रजा अहमद, मो. सरफराज, फैज आलम खां, वार्ड पार्षद सरफराज आलम, अमित कुमार, दुर्गा दास, दिलनवाज खान, मो. मुतुर्जा, मो. कासीम, मो. जफर इमाम, अनस रिजवान आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel