Samastipur News:मोरवा : प्रखंड के चकसिकंदर पंचायत में बने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र को गत 3 सालों से उद्घाटन का इंतजार है. स्वास्थ्य के नाम पर लोगों की सेवा प्रदान करने के लिए बनाया गया यह संस्थान अब खुद बीमार होने के कगार पर पहुंच रहा है. क्योंकि इसी जगह पर करीब 25 सालों तक जर्जर स्वास्थ्य केंद्र को हटाकर तत्कालीन विधायक विद्यासागर सिंह निषाद की अनुशंसा पर एक करोड़ से अधिक की लागत से अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का निर्माण कराया गया है. निर्माण कार्य पूर्ण होने के तीन वर्ष बाद भी इस भवन का उद्घाटन अभी तक नहीं हो पाया है. अब धीरे-धीरे यह भवन भी जर्जर होते जा रहा है. बताया जाता है कि इस अस्पताल के चालू होने से मोरवा और पातेपुर प्रखंड के दर्जनों पंचायत के एक लाख से अधिक की आबादी को स्वास्थ्य सुविधा मिल सकती है. विधायक रणविजय साहू ने विधानसभा के पटल पर इसे अविलम्ब चालू कराने की मांग की थी लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. इस बाबत राजद नेता संतोष यादव ने विधानसभा चुनाव से पूर्व इस अस्पताल में समुचित सुविधा मुहैया कराते हुए जनता को समर्पित करने की मांग स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री से की है ताकि जनता को स्वास्थ्य सुविधा के लिए अन्यत्र भटकना न पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है