24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News: मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

अनुमंडलीय अस्पताल पूसा में मंगलवार की देर रात विवि परिसर से ही इमरजेंसी मरीज को भर्ती कराया गया.

Samastipur News:पूसा : अनुमंडलीय अस्पताल पूसा में मंगलवार की देर रात विवि परिसर से ही इमरजेंसी मरीज को भर्ती कराया गया. ऑन ड्यूटी चिकित्सक डा आशीष नारायण ने जांच के बाद उसे ब्रॉड डेथ की बात कही. इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. बात बिगड़ते देर नहीं लगी. परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया. मृतक की पहचान डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के संविदा कर्मी 54 वर्षीय सतीशचंद्र झा के रूप में बतायी गयी है. वह लंबे समय से खराब किडनी से जूझ रहे थे. जानकारी के अनुसार करीब दो वर्षों से डायलिसिस पर जीवित थे. हालांकि बीते दो वर्षों से अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह ने प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से डायलिसिस सहित अन्य डायग्नोसिस में मदद करते आ रहे थे. घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से आननफानन में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी. इससे पहले उग्र परिजनों ने अस्पताल में टेबल, कुर्सी, बेड आदि को उलट-पलट कर दिया. अस्पताल के कर्मी एवं चिकित्सक रात की घटना से दहशत में हैं. घटना के समय अस्पताल में ऑन ड्यूटी के रूप में चिकित्सक डा आशीष नारायण के अलावा एएनएम कुमारी ज्योति, रागनी, शशिकला देवी एवं राज कुमारी देवी मौजूद थे. इस मामले को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह ने खुलकर बताने से परहेज किया. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने परिजनों को समझा कर शांत किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस घटना से संबंधित किसी भी तरह का लिखित आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है. आवेदन मिलने पर अग्रत्तर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel