23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:रामचरित मानस के श्रवण व पाठ से होता है चरित्र निर्माण : राघवाचार्य

रामचरित मानस का पाठ व श्रवण दोनों मनुष्य के लिए हितकरी है. इससे व्यक्ति का चरित्र निर्माण होता है. भगवान श्रीराम के चरित्र की छाप व्यक्ति पड़ पड़ता है.

Samastipur News:खानपुर : रामचरित मानस का पाठ व श्रवण दोनों मनुष्य के लिए हितकरी है. इससे व्यक्ति का चरित्र निर्माण होता है. भगवान श्रीराम के चरित्र की छाप व्यक्ति पड़ पड़ता है. यह बातें अयोध्या से आये कथावाचक जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य ने कही. वे शुक्रवार को बसंतपुर में आयाेजित श्री रामचरित मानस महायज्ञ में कथावाचन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में मर्यादा पुरुषोत्तम के चरित्र का निर्माण होता है. उनका संपूर्ण जीवन लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. भगवान श्रीराम का जीवन हमें धर्म, मर्यादा और आदर्शों का पालन करना सिखाता है. रामकथा के श्रवण से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा व शांति की प्राप्ति होती है. इससे पूर्व महायज्ञ में भारत सरकार के केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर, बिहार सरकार के सूचना एवं जन संपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, भाजपा के बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, रोसड़ा विधायक बीरेंद्र कुमार पासवान, समस्तीपुर से विधान पार्ष डा तरुण कुमार, मधुबनी के विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, समस्तीपुर मेयर अनीता राम, गुजरात सरकार के पूर्व गृह मंत्री सह भाजपा उपाध्यक्ष गोवर्धन झड़पिया, गुजरात प्रदेश भाजपा के आइटी सेल अध्यक्ष अतुल मिश्रा, भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, मुख्य यजमान शिवशंकर झा, उनकी धर्मपत्नी रूबी झा व पुत्र प्रियांश झा ने राम दरबार में आरती की. मुख्य आयोजक शिवशंकर झा ने बताया कि जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य महाराज 26 अप्रैल तक रामकथा का वाचन करेंगे. संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता शशिकांत झा चुनचुन ने किया. मौके पर अखिल भारतीय रामचरित मानस प्रचार प्रसार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण मिश्रा सत्य, मुनाई बाबू, बालेश्वर राय, शोभन पैक्स अध्यक्ष मुक्ति नारायण झा, पूर्व पैक्स अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार झा, डॉ. मनीष कुमार, उप मुखिया अवनीश कुमार झा, पूर्व मुखिया शिवशंकर चौधरी निषाद, प्रो. पीके झा प्रेम आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel