Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के बोचहा में सोमवार को नदी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई. जिसकी पहचान धर्मेंद्र राय के पुत्र अभिमन्यु राज (3) के रूप में की गई है. सूचना पर पहुंची एसआई राम कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि अभिमन्यु घर के थोड़ी दूर स्थित नदी किनारे पर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, जहां पैर फिसलने से वह नदी के गहरे पानी में चला गया. इसे लेकर बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों की सहायता से उसे पानी से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे. बालक के अचानक कालकल्वित होने से परिजनों के बीच मातमी सन्नाटा पसर गया. बालक की मौत की जानकारी कोलकाता में रह रहे पिता को दी गई है. इधर, जन सुराज के जिलाध्यक्ष राजकपूर सिंह, विधायक प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष अभिजीत कुमार सिंह सोनू, पूर्व मुखिया प्रभात रंजन, संजीव राय, मुकेश राय शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देने में जुटे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है