Samastipur News:सरायरंजन : थाना क्षेत्र के हरपुर बरहेता पंचायत के हरिलोचनपुर गांव में शुक्रवार की शाम एक बच्चे की सर्पदंश से मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान संजय कुमार राम के 3 वर्षीय पुत्र अभिराज कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया गया है कि शुक्रवार की शाम में बच्चा दो- चार बच्चे के साथ घर के ही निकट खेल रहा था. इसी दौरान बगल में रखे करकट में छुपा सांप निकल कर बच्चे को डस लिया. इसके बाद परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया. जहां डाक्टर ने बिना इलाज किये ही पीएमसीएच रेफर कर दिया. इलाज के लिए पटना ले जाया रहा था. इसी दौरान रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. बच्चे की मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया. लोगों ने बताया कि संजय कुमार राम के चार पुत्री के बाद इकलौता पुत्र था. पुत्र की मौत से माता-पिता बहनों आदि का रो-रोकर बुरा हाल देखा जा रहा था. मृत बच्चे के घर संवेदना जताने वालों का तांता लगा हुआ है. मुखिया राजीव कुमार झा, पंसस जवाहर राम, रामलाल झा, राजीव कुमार मिश्र, अरुण कुमार गुप्ता, उमेश चन्द्र झा, विजय कुमार ने शोक जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है