21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur :बच्चों व शिक्षकों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

पोखरैरा पंचायत स्थित उमवि मदनपुर में गुरुवार को नशामुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Samastipur : समस्तीपुर . जिला मुख्यालय से सटे पोखरैरा पंचायत स्थित उमवि मदनपुर में गुरुवार को नशामुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सीपीएलआई से जुड़े पीयर एडुकेटर्स व उनके वोलेंटियरों के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया. मौके पर उपस्थित मुस्कान जिला नशामुक्ति केंद्र के टीसीएस केएम पाठक ने उन्हें जीवन कौशल और नशा के दुष्प्रभावों से अवगत कराया. साथ ही स्वयं के स्तर से नशा का त्याग करने और इसके लिए अपने घर-परिवार व सगे-संबंधियों के साथ आसपास रहने वाले लोगों को भी जागरुक करने का संकल्प दिलाया. नोडल शिक्षक जयराम महतो ने भारत सरकार के इस अभियान में पूरा सहयोग का वादा किया. अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह ने सरकार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. साथ ही छात्र-शिक्षकों से अभियान को धरातल तक पहुंचाने का आह्वान किया. इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में योगदान देने वाले चार शिक्षकों मधु कुमारी, पूनम दूबे, खुशबू कुमारी व मुकेश कुमार काे डायरी देकर स्वागत किया. साथ ही बच्चों से उन्हें रुबरु कराते हुए विद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों में गुणात्मक सुधार की दिशा में और तेजी से बढने की अपेक्षा जतायी. मौके पर पीई मानवी कुमारी, रानी कुमारी समेत कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel