23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Education news from Samastipur:ईंट-भट्ठा के कामगारों के बच्चों का विद्यालय में होगा नामांकन

जिले के चल रहे ईंट-भट्ठों पर कार्यरत कामगारों के बच्चों का पोषक क्षेत्र के विद्यालयों में अभियान चलाकर नामांकन कराया जायेगा.

Education news from Samastipur:समस्तीपुर : जिले के चल रहे ईंट-भट्ठों पर कार्यरत कामगारों के बच्चों का पोषक क्षेत्र के विद्यालयों में अभियान चलाकर नामांकन कराया जायेगा. शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ के आदेश पर डीएम ने दिशा-निर्देश जारी किया है. ईंट-भट्ठों पर कामगारों के 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर विभाग ने यह कदम उठाया है. डीएम ने निर्देश दिया है कि ईंट-भट्ठों व अन्य निर्माण स्थलों पर कामगारों व श्रमिकों के बच्चों का बगल के विद्यालय में नामांकन कराया जायेगा. इसको लेकर सर्वेक्षण किया जायेगा. निर्माण स्थलों पर कार्य करने के लिए कामगार व श्रमिक गांव छोड़ कर कार्य स्थल पर निवास करते हैं. जिसके कारण बच्चों को माता-पिता के साथ रहना पड़ता है. जिसके चलते वे पढ़ाई-लिखाई से वंचित हो जाते हैं. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत 6 से 14 आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चों गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करना अनिवार्य किया गया है. ऐसे बच्चों को चिह्नित करने के लिए प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की टीम भी बनाई गई है. सर्वेक्षण के लिए बीडीओ, बीईओ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड खनिज विकास पदाधिकारी व प्रखंड श्रम परिवर्तन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. ईंट-भट्ठों व अन्य निर्माण स्थलों पर श्रमिकों के बच्चों की पहचान कर नामांकन के लिए आसपास के निकटतम विद्यालय के प्रधानाध्यापक, विद्यालय के पोषक क्षेत्र में पदस्थापित शिक्षा स्वयंसेवक, विकास मित्र व आवश्यकता अनुसार अन्य शिक्षकों की मदद लेने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel