Samastipur : समस्तीपुर . प्रखंड के उत्कृष्ट मध्य विद्यालय सिंघियाखुर्द में गुरुवार को चेतना सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में एचएम देवेंद्र प्रसाद चौधरी ने बताया. विद्यालय के बच्चों ने भारत माता की जय, भारतीय सेना और जांबाज जवानों के पराक्रम पर जयकारा लगाते हुए सैल्यूट किया. इस दौरान शिक्षकों ने अपनी कविता के जरिए भारतीय सैनिकों को उनके शौर्य व वीरता का बखान किया. बच्चों को एचएम ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले का भारत में बदल लिया है, भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को निस्तेनाबूत किया है. जिसे लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. भारत में लोग सेना की कार्रवाई पर जश्न मना रहे हैं. बाल संसद के प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत ने बता दिया है कि जो भी हमसे टकराने का प्रयास करेगा उसे चकनाचूर कर दिया जायेगा. पाकिस्तान में जिन स्थानों पर आतंकवाद पनपा था, उस सारे स्थान को निस्तेनाबूत किया गया है. भारत के सेना की भुजाओं की ताकत से यह संभव हुआ है. वहीं मीना मंच की छात्राओं ने बताया कि पाकिस्तान कोई हिमाकत करता है तो उसका जवाब दिया जायेगा. पहलगाम की जो घटना हुई थी, हम सब ने देखा था कि धर्म पूछ करके गोली मार दी गई थी. हमारी माताओं-बहनों के सामने उनके पति को गोली मारी गयी थी. उनके माथे से सिंदूर मिटा दिया गया था. इसलिए इस सिंदूर को याद करते हुए यह निर्धारित किया गया कि इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है