Education news from Samastipur:हसनपुर : प्रखंड के 49 मध्य विद्यालयों व 20 उच्च विद्यालयों में मशाल कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. बीइओ डॉ संगीता मिश्रा ने बताया कि अंडर 14 व अंडर 16 आयु वर्ग के बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं हुई. इसमें बैटरी टेस्ट, जंपिंग, साइकिलिंग, दौड़, गोला फेंक आदि प्रतियोगिताएं शामिल थी. विद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले छात्रों का चयन हुआ. वह संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मौके पर एचएम राज किशोर, धनंजय मिश्र, शिवजी मिश्र, दिलीप राय, प्रवीण कुमार, बिजली पंडित, श्याम मोहन राय, प्रवीण कुमार परविंदर, हरिओम शरण, राम प्रवेश सहनी, संजीव कुमार, दिनेश कुमार लाल, अशोक कुमार मुखिया, संजय कुमार, राजीव कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
मार्क इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम आज
समस्तीपुर : एक कदम अग्रणी शिक्षा की ओर कार्यक्रम का आयोजन मार्क इंटरनेशनल स्कूल मोगलानी चक रविवार को होगा. विद्यालय के डायरेक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि आज के समय में शिक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता पहले से ज्यादा है लेकिन बच्चों में अपने शिक्षा को लेकर ठहराव की कमी है. जिसके कारण बच्चे अपने सही मार्ग से भटक कर अन्य मार्ग पर चलने लगते हैं. उन्होंने कहा कि सामाजिक माहौल के साथ-साथ परिवार का माहौल भी बच्चों की पढ़ाई के लिए बहुत ही आवश्यक है. इन्हीं बिंदुओं पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अभिभावक, बुद्धिजीवियों एवं शिक्षा प्रेमियों द्वारा उचित मार्गदर्शन दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

