Samastipur News: हसनपुर : उच्च विद्यालय हसनपुर में प्रखंड स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ संगीता मिश्रा व उच्च विद्यालय हसनपुर रोड के प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार मिश्रा ने संयुक्त रुप से किया. प्रतियोगिता में 305 बच्चों ने भाग लिया. इसमें अंडर 14, अंडर 16 के छात्रों के बीच दौड़, बालिका बॉल थ्रो प्रतियोगिता हुई. जिसमें प्रीति, अभिषेक, मधु, छोटी, अमृत राज, अनुराधा, रोहित आदि ने सफलता पायी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ मिश्रा ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में शारीरिक व मानसिक विकास होता है. साथ ही खेल की प्रति रुचि बढ़ती है. जिन बच्चों के अंदर खेल की प्रतिभा दबने का डर रहता है, ऐसे आयोजनों से उनमें निखार आता है. उसे आगे बढ़ाने में मदद मिलती है. खासकर बालिका वर्ग को इसका विशेष फायदा मिलता है. सरकार का उद्देश्य है कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास कैसे हो इसके तहत मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. मौके पर प्रेम कुमार मिश्र, उमेश कुमार, सुधीर प्रसाद राय, रुदल यादव, सुशांत यादव, सुबोध कुमार, नीरज ठाकुर, कृष्ण कुमार, हिंदू कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है