Samastipur News:समस्तीपुर : जिले में हीट वेव से बचाव के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. वैसे तो तो गर्म हवाएं और बढ़ा हुआ तापमान हर उम्र के लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता है, लेकिन बच्चों को इस गर्म मौसम में बीमारियों का खतरा अधिक रहता है. इसके लिए खास सावधानी बरतने की जरूरत होती है. ताकि इस भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से बचाया जा सके. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए शिक्षा विभाग ने दिशा निर्देश जारी किये हैं. स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी एवं लू से बचाव के लिए विद्यालय स्तर पर शुद्ध पेयजल एवं ओआरएस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों को दिया गया है. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि सभी स्कूलों को पेयजल एवं ओआरएस की व्यवस्था करने को कहा गया है. साथ ही सभी सरकारी स्कूलों में दो-दो मटका की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं. इसी प्रकार मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक शनिवार को वेगन व्हील के अनुसार कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे. सभी शिक्षक पाठ्य के उद्देश्य को पूर्ण करते हुए आवश्यकता के अनुसार अन्त में आपदा बचाव से संबंधित जानकारी भी बच्चों को प्रदान करेंगे. खाली पेट में बच्चों पर गर्मी का ज्यादा असर होता है. लू लगने सहित अन्य तरह के शारीरिक समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है. जिसे देखते हुए स्कूलों में बच्चों को अल्पाहार कर विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया जायेगा. अभिभावकों से भी अपील की जायेगी कि वे बच्चों को खाली पेट स्कूल नहीं भेंजे. साथ ही बच्चों को पानी के उपयोग के लिए पानी की बोतल साथ लाने के लिए भी कहा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है