25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:सामुदायिक भोज से बढ़ता है आपसी प्रेम : प्राचार्या

स्थानीय मिर्जापुर स्थित रामेश्वर लक्ष्मी महतो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में डीएलएड द्वितीय वर्ष 2023-25 के प्रशिक्षुओं ने कॉलेज परिसर में सामुदायिक भोज का आयोजन किया.

Samastipur News:रोसड़ा : स्थानीय मिर्जापुर स्थित रामेश्वर लक्ष्मी महतो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में डीएलएड द्वितीय वर्ष 2023-25 के प्रशिक्षुओं ने कॉलेज परिसर में सामुदायिक भोज का आयोजन किया. गत वर्ष की भांति इन प्रशिक्षुओं द्वारा स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद कॉलेज के प्रबंधक, प्राचार्या, शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों समेत डीएलएड प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भी लिया. प्राचार्या डॉ पुष्पा श्रीवास्तव ने कहा कि सामुदायिक भोज से आपसी प्रेम बढ़ता है. अपनेपन की भावना का विकास होता है. डीएलएड विभागाध्यक्ष राघवेंद्र मिश्र ने कहा कि सामुदायिक भोज से आपसी भाईचारा, समरसता एवं सहयोग की भावना का विकास होता है. प्रबंधक अखिलेश कुमार ने समस्त प्रशिक्षुओं, अध्यापकों के उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर शिक्षक विपिन कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार यादव, डॉ अरविंद सिंह, डॉ संगीता कुमारी, अतुल आनंद, राजेश कुमार राकेश आदि उपस्थित थे.

मलकौली से वारंटी गिरफ्तार

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के मलकौली गांव में थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा व पीएसआई धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गई. इसमें न्यायालय के निर्गत मारपीट के एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान गांव के ही बैजू दास के पुत्र उमेश दास के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसे व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel