Education news from Samastipur:समस्तीपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट ओर मैट्रिक कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा 2025 का शिड्यूल जारी करते हुए प्रवेश पत्र भी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. परीक्षा दो मई से दो परीक्षा केन्द्रों पर शुरू होगी और 13 मई को समाप्त होगी. वही मैट्रिक कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा भी दो मई को शुरू होगी और सात मई को संपन्न हो जायेगी. प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से लेकर 12.45 बजे दोपहर तक आयोजित होगी. जबकि, दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न के दो बजे से लेकर 5.15 बजे तक ली जायेगी. दोनों पालियों के दौरान प्रथम 15 मिनट को ‘कूल ऑफ’ समय निर्धारित किया गया है. इस परीक्षा में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इंटरमीडिएट की मुख्य परीक्षा 2025 में शामिल नहीं हुए थे या एक व उससे अधिक विषयों में फेल हो गये थे. इन्होंने बोर्ड के निर्देशानुसार वेबसाइट के माध्यम ऑनलाइन फॉर्म भरा था.
– कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा : इंटर में 1732 व 3027 मैट्रिक परीक्षा में है पंजीकृत
इधर, जिला शिक्षा विभाग द्वारा इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा 2025 के लिए 3 परीक्षा केन्द्रों का चयन किया गया है. शहर के बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर, गोल्फ फिल्ड उच्च माध्यमिक विद्यालय व तिरहुत एकेडमी को केंद्र बनाया गया है. पहले दिन दो मई को पहली पाली में तीनों संकायों के परीक्षार्थी हिन्दी विषय की परीक्षा देंगे. दूसरी पाली में विज्ञान के छात्र बायोलॉजी व कला के छात्र इतिहास विषय की परीक्षा होगी. तीन मई को पहली पाली में विज्ञान के छात्र भौतिकी, वाणिज्य के छात्र इंटरप्रेन्योरशिप और कला के छात्र साइकोलॉजी विषय की परीक्षा देंगे. जबकि, दूसरी पाली में विज्ञान के छात्र कृषि व कला के छात्र संगीत विषय की परीक्षा देंगे. पांच मई को पहली पाली में तीनों संकायों के छात्र अंग्रेजी और दूसरी पाली में विज्ञान व कला के छात्र गणित व वाणिज्य के छात्र बिजनेस स्टडीज विषय की परीक्षा देंगे. सात मई को पहली पाली में विज्ञान के साथ केमिस्ट्री और कला व वाणिज्य के छात्र इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा देंगे. दूसरी पाली में कला के छात्र भूगोल व वाणिज्य के छात्र अकाउंटेंसी विषय की परीक्षा देंगे. आठ मई को पहली पाली में कला व वाणिज्य के छात्र इकोनॉमिक्स और दूसरी पाली में कला के छात्र पॉलिटिकल साइंस विषय की परीक्षा देंगे. नौ मई को कला के छात्र पहली पाली में होम साइंस व दूसरी पाली में फिलॉस्फी विषय की परीक्षा देंगे. इसके बाद 10 व 13 मई को भाषा विषयों सहित अतिरिक्त विषयों की परीक्षा ली जायेगी.– बनाये गये हैं 3 केंद्र, मैट्रिक कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा का आयोजन होगा पांच केंद्र पर
वही मैट्रिक कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाये गये हैं. पीआरडी उच्च विद्यालय कर्पूरीग्राम, मोडेल हाई स्कूल, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शंभूपट्टी, श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर व बालिका उच्च विद्यालय घोषलेन को को उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्र बनाया गया है. पहले दिन पहली पाली में मातृभाषा विषय की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा विषय की परीक्षा होगी. दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पहले की तरह गणित के स्थान पर गृह विज्ञान और विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर ली जायेगी. इस अनुसार दृष्टिबाधित परीक्षार्थी 3 मई की प्रथम पाली में आयोजित विज्ञान विषय के बदले संगीत और 5 मई को प्रथम पाली में आयोजित गणित विषय के बदले गृह विज्ञान की परीक्षा में सम्मिलित होंगे. मैट्रिक परीक्षा 2025 के वैसे विद्यार्थी जो मातृभाषा (एमआईएल), द्वितीय भारतीय भाषा (एसआईएल) व अनिवार्य विषय – विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, अंग्रेजी व ऐच्छिक विषय में से अंग्रेजी को छोड़कर किसी एक विषय या दो विषयों या अंग्रेजी सहित तीन विषयों में फेल हो गए हों तो वे पास होने तक लगातार तीन अवसर ले सकते हैं. प्रथम अवसर बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 का है. बताते चले कि इंटर कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा के लिए 1732 व मैट्रिक कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा के लिए 3027 परीक्षार्थी पंजीकृत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है