Samastipur News:शाहपुर पटोरी. प्रखंड के बहादुरपुर पटोरी पंचायत में इंदिरा आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए रिश्वत मांगने पर अधिकारियों से मामले की सिकायत की गई है. उक्त मामले का एक वीडियो भी वायरल हुई है. उक्त गांव निवासी रामवृक्ष राय के पुत्र राहुल कुमार राय ने अधिकारियों को आवेदन के साथ वायरल वीडियो का क्लिप देकर मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की मांग की है. दिऐ गये पत्र में उन्होंने अपने पंचायत में इंदिरा आवास योजना के तहत नाम जोड़ने के लिए रिश्वत वसूलने का आरोप लगाया है. उन्होंने मुखिया पति संजीत राय, वार्ड सदस्य के पुत्र अमित कुमार एवं रोजगार सेवक रीतेश पांडेय पर लगाया गया है. हालांकि इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. इस वीडियो में पैसा मांगते एवं पैसा लेकर गिनते हुए दिखाया गया है.एसडीओ को दिए गये आवेदन में राहुल कुमार राय ने लिखा है कि वह बहादुरपुर पटोरी के वार्ड 16 का निवासी है. उससे आरोपित तीनों व्यक्तियों ने इंदिरा आवास योजना के लाभार्थी के रूप में नाम दर्ज करने के लिए 4 हजार रुपए की मांग की थी. 19 सौ रुपए उक्त लोगों ने उससे रिश्वत के रूप में ले लिया. दिऐ गये आवेदन में उन्होंने यह भी लिखा है कि अन्य सैकड़ो लोगों से रिश्वत के रूप में राशि की उगाही की गई है. मामले के संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ विकास कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें भी इसकी सूचना दी गई है.उन्होंने मामले की जांच का आदेश बीडीओ को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है