उजियारपुर . थाना क्षेत्र के भगवानपुर कमला पंचायत के वार्ड 6 निवासी रामचंद्र महतो पर कतिपय ग्रामीणों ने आपसी रंजिश के कारण सोते हुए में हमला बोल दिया. इससे वे जख्मी हो गये. इस बाबत उन्होंने पुलिस को शिकायत करने थाना पहुंचे. परंतु पुलिस उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लेते हुए उसे भगा दिया और आवेदन भी नहीं ली. तब जाकर उन्होंने एसपी के पास जाकर अपनी फरियाद सुनाई. पीड़ित ने बताया है कि गत 6 जुलाई को वे अपने मवेशी के बथान में सो रहे थे. इसी बीच अचानक गांव के ही दुखन महतो, ओम कुमार, अमर कुमार, विकास कुमार, विपिन कुमार सहित करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. उपरोक्त लोगों ने घर में भी घुसकर उनकी पत्नी के ट्रंक को तोड़ दिया और उसमें से जेवर आदि सामान के अलावा 20 हजार नकदी ले लिया. घटना का विरोध करने पर लोगों ने उनके तीनों पुत्र और भतीजा रामसागर चौधरी को गंभीर रूप जख्मी कर दिया है. जिसका इलाज करवाया जा रहा है. पीड़ित ने बताया है कि अपनी पत्नी के नाम से गांव में एक कट्ठा जमीन केवाला करवाया है. जिसे उक्त दुखन महतो अपने नाम से लिख देने का दबाव डाल रहे थे. जमीन नहीं देने पर 11 लाख रंगदारी मांगने का आरोप भी उन्होंने लगाया है. एसपी को दी गई आवेदन में पीड़ित रामचंद्र महतो ने कहा है कि दुखन महतो पुलिस मित्र है और थाना के संपर्क में रहते हैं. उसके आड़ में शराब भी बेचता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है