– मेयर ने निगम क्षेत्र में विभिन्न वार्डों का निरीक्षण, जलभराव की समस्या काे लेकर कर्मियाें को निर्देश समस्तीपुर . नगर निगम के मेयर अनिता राम ने गुरुवार को नगर उप आयुक्त के साथ क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में भ्रमण किया. इस क्रम में निगम के विभिन्न वार्डों में जलभराव वाले स्थान का निरीक्षण किया. शहर के काशीपुर लखना चौक के समीप सीता सिन्हा गली में पोखर के समीप बुधवार को तेज बारिश के बाद संपर्क मार्ग ध्वस्त हो गया. वहीं कई स्थानों पर निर्माण कार्य भी प्रभावित है. इसके अलावे कई काशीपुर, मूसापुर, धुरलख, सोनवर्षा चौक समेत कई स्थानों पर जलभराव की समस्या है. मेयर ने बताया कि जलभराव वाले स्थान पर संसाधनों का उपयोग कर जलभराव की समस्या अविलंब समाप्त की जाएगी. वहीं सीता सिन्हा में गली में भी ध्वस्त सड़क का जीर्णोद्धार किया जाएगा. उन्होंने निगम के पदाधिकारी व कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है