24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:पीसी हाई स्कूल के निदेशक के निधन पर संवेदनाओं का तांता

पीसी हाई स्कूल पटसा के निदेशक सह पूर्व मुखिया रामकिशोर राय के निधन पर संवेदनाओं का तांता लगा रहा.

Samastipur News:हसनपुर : पीसी हाई स्कूल पटसा के निदेशक सह पूर्व मुखिया रामकिशोर राय के निधन पर संवेदनाओं का तांता लगा रहा. गुरुवार की देर रात व शुक्रवार को काफी संख्या में लोगों ने उनके घर पहुंच परिजनों से मिलकर ढांढस बधाया. पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने बताया कि जिले ही नहीं उत्तर बिहार में रामकिशोर राय ने शिक्षा के अलख चलने का बीड़ा उठाया था. जिनके कारण उनकी ख्याति थी. उन्होंने मेहनत की बदौलत क्षेत्र में शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर व युवाओं को अच्छी शिक्षा दी. इसमें सैकड़ों छात्रों ने अच्छे-अच्छे पदों पर जाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया. उन्होंने बताया कि रामकिशोर राय काफी मेहनत से ग्रामीण क्षेत्र में सीबीएसई से प्लस टू की मान्यता लेकर राज्य स्तर तक अपनी पहचान बनाई. औरा पंचायत की मुखिया की कुर्सी भी उन्होंने संभाली. इसके अलावा उनकी एक अलग छवि थी. शिक्षा और विकास के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. गरीब बच्चों की पढ़ाई में उनका सहयोग होता था. वह व्यवहार कुशल होने के साथ-साथ लोगों की उम्मीद पर खड़े उतरते थे. साथ ही उन्होंने सर्वेश्वर धाम मंदिर पटसा की स्थापना करने में अहम भूमिका निभाई. लोगों ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय के छात्रावास के बच्चे व शिक्षक काफी मर्माहत थे. सभी अपने विद्यालय के निदेशक को याद कर व उनके सरल व्यवहार की चर्चा कर भावुक हो जाते. शोक जताने वालों में किसान श्री सुधांशु कुमार, कन्हैया सिंह, रामसखा राय, वीरेंद्र कुमार सिंह, ज्ञानेश्वर झा, विजय सिंह, भाजपा नेता सुबोध सिंह, सिकंदर आलम, इंद्रेश चौधरी, गंगा प्रसाद विद्यार्थी, रामचंद्र यादव, रितेश कुमार राय, राजेश राय, धर्मेश कुमार राय, गौरीशंकर आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel