Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : बिहार में करीब 5.36 करोड़ महिलाएं हैं. कांग्रेस नेतृत्व को भरोसा है कि हर महिला को सशक्त बनाने की माई बहिन योजना को घर-घर ले जाने से बड़ी संख्या में आधी आबादी कांग्रेस के साथ जुड़ेगी. कांग्रेस पार्टी हमेशा से महिलाओं को सशक्त बनाने की हिमायती रही है. यह बातें प्रखंड की कल्याणपुर बस्ती पूरब, दशहारा व करीमनगर पंचायत में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से माई बहिन योजना के पंजीकरण कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के वरीय नेता प्रवीण भगत ने कही. इस दौरान दर्जनों महिलाओं को मिस्ड कॉल के जरिए योजना से जोड़ा गया. श्री भगत ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी इस योजना से महिलाओं को जोड़ने के साथ यह भी बतायेंगे कि बिहार की वर्तमान सरकार ने किस प्रकार महिलाओं को मूलभूत अवसरों और सुविधाओं से वंचित रखा है. महागठबंधन सरकार बनने पर महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपए दिये जायेंगे. प्रभात कुमार राय ने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में भाई बहन योजना का लाभ लगातार महिलाएं ले रही हैं. कांग्रेस पार्टी हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण की पक्षधर रही है. इस मौके पर अधिवक्ता सिकंदर राय, उप मुखिया धीरज कुमार, अखिलेश कुमार, संगीता देवी, खुशबू देवी, शांति देवी, रामशिला देवी, शलगम देवी, गुंजा देवी, रजनी देवी, आशा देवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है