26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Attack on Congress leader:कांग्रेस के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर की गाड़ी पर हमला, युवक धराया

कांग्रेस के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर सह जिला प्रभारी नरेश भारद्वाज की गाड़ी पर बिशनपुर चौक के पास मंगलवार की दोपहर ईंट-पत्थर से हमला किया गया.

Attack on Congress leader:समस्तीपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर सह जिला प्रभारी नरेश भारद्वाज की गाड़ी पर बिशनपुर चौक के पास मंगलवार की दोपहर ईंट-पत्थर से हमला किया गया. इसमें गाड़ी में सवार लोगों को हल्की चोटें आई है. गाड़ी का आगे का शीशा टूट गया. इस बाबत कांग्रेस कार्यकर्ता मो. मोइनुद्दीन ने मुफस्सिल थाना को आवेदन देते हुए घटना के बाबत बताया है कि वह अपने अल्टो गाड़ी के साथ है राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर के साथ समस्तीपुर से दलसिंहसराय जा रहे थे. इसी दौरान बिशनपुर चौक के पास एक युवक ने ईंट-पत्थर से गाड़ी पर हमला कर दिया. इस दौरान घटना को अंजाम देकर भागते हुए युवक कुंदन कुमार को दौड़ कर लोगों ने पकड़ लिया. जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस से घटना के बाबत विस्तृत जांच की मांग की गई है. इधर, पुलिस उक्त युवक से पूछताछ में जुटी हुई है.

एनडीए ने की पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता बैठक

मोरवा : एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को निकसपुर वीरभूमि कैंपस में हुई. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव में पंचायत एवं बूथ स्तर पर संगठित होकर बूथ जीतो- चुनाव जीतो की रणनीति तैयार कर विधानसभा जीतने की बात कही. अध्यक्षता जदयू पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र राम ने की. संचालन राधेश्याम सिंह कुशवाहा ने किया. बैठक को पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सर्वेन्दु कुमार शरण, प्रमोद सहनी, अनिल सिंह, नरेंद्र चौधरी, विजय चौधरी, रामानंद ठाकुर, प्रेमचंद पासवान आदि ने संबोधित किया. मौके पर मीरा पासवान, अनिता देवी, महावीर राम, दीपक शर्मा, बलिंद्र राय, संजय सहनी, वीरेंद्र यादव, रामसकल राम, प्रेम दास, अरुण सक्सेना, संजू सक्सेना मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel