Samastipur News: वारिसनगर : प्रखंड के मनियारपुर गांव में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जन सम्पर्क अभियान की शुरुआत की गई. इसके तहत नुक्कड़ सभा की गयी. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो ने की. जिलाध्यक्ष अब्बू तमीम ने कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित चुनावी वादों को विस्तार से बताया. अधिकाधिक संख्या में लोगों से पार्टी से जुड़ने की अपील की. वहीं पार्टी के जिला महिला सेल की अध्यक्षा देवता देवी गुप्ता ने महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को दी जाने वाली सुविधा की जानकारी दी. मौके पर जिला महासचिव लाल नारायण ठाकुर, शशिभूषण राय, शकील अहमद, शमी अहमद, मो. इरशाद आलम, विजय राम, रविंद्र राम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है